देश की राजनीति में इन दिनों छाया हुआ है पहलवानों का सन्यास लेना और अवार्ड लौटाने का मुद्दा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर भाजपा पर उठाए सवाल, एक्स पर पोस्ट कर कहा- पहले मेडल लाकर देश का नाम ऊंचा करने वाली बेटी साक्षी मलिक का संन्यास लेना और अब बजरंग पूनिया का पद्मश्री लौटाना, पहलवान बेटियों के इंसाफ की लड़ाई में भाजपा की नीयत पर लगाता है बड़ा प्रश्नचिन्ह, इस मामले में भाजपा द्वारा प्रदर्शित की जा रही दुर्भावना व पीड़ितों की मांगों की उपेक्षा है निंदनीय व दुःखद, यह प्रकरण महिला सुरक्षा के प्रति भाजपा की असंवेदनशीलता को कर रहा है उजागर