4 राज्यों के 5 विधानसभा उपचुनाव के आए नतीजे, किस पार्टी को मिली कौन सी सीट? जानिए

breaking news
breaking news

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम हुए घोषित, गुजरात की दो सीटों में से आप और बीजेपी ने एक-एक सीट जीती, वहीं केरल में कांग्रेस ने मारी बाजी, पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल और केरल में हुए इन उपचुनावों में AAP के संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वेस्ट और गोपाल इटालिया ने विसावदर में जीत का लहराया. परचम, वहीं BJP, कांग्रेस और TMC को एक-एक सीट से करना पड़ा संतोष, इन नतीजों ने सियासी गलियारों में मचा दी हलचल, गुजरात की कडी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र चावड़ा जीते, उन्होंने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को हराया, विसावदर पर AAP के गोपाल इटालिया जीते,भाजपा के कीर्ति पटेल रहे दूसरे नंबर पर, केरल में UDF उम्मीदवार कांग्रेस के आर्यदन शौकत को जीत मिली, वही पंजाब की लुधियाना वेस्ट AAP के खाते में आई, यहां संजीव अरोड़ा जीते, कांग्रेस के भारत भूषण आसु दूसरे नंबर पर रहे, पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC प्रत्याशी अलिफा अहमद जीतीं, उन्होंने भाजपा के आशीष घोष को हराया

Google search engine