मरुधरा को बचाने के लिए 3 मई बाद लागू होंगी और सख्त पाबंदियां, कभी भी जारी हो सकती है गाइडलाइन

राजस्थान में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, संक्रमित होने के बावजूद लगातार मरूधरा को कोरोना के कहर से बचाने के लिए हैं एक्शन में सीएम गहलोत, गृहविभाग को दिए सख्ती बढ़ाने के निर्देश, कभी भी जारी हो सकती है नई गाइडलाइन, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की कमी से जूझ रहा है प्रदेश, केन्द्र से लगा चुकी है कई बार गुहार

3 मई बाद और सख्त होंगी पाबंदियां, किसी भी समय आ सकती है गाइडलाइन
3 मई बाद और सख्त होंगी पाबंदियां, किसी भी समय आ सकती है गाइडलाइन

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में 3 मई के बाद लॉकडाउन जैसी और सख्त पाबंदियां लागू रखने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश जारी कर दिए हैं. 3 मई के बाद भी कर्फ्यू जारी रहेगा और इस बार पाबंदियों को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा. नियमित कोविड समीक्षा बैठक के दौरान सीएम गहलोत ने गृह विभाग के अफसरों को मौजूदा गाइडलाइन को और सख्त बनाने और इसे आगे भी लागू रखने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अफसरों से कहा कि जरूरतमंद तबके की आजीविका का ध्यान रखते हुए ऐसी गाइडलाइन तैयार करें, जिससे लोगों का गैर-जरूरी आना-जाना न और संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लग सके, नहीं तो स्थिति और विकट हो सकती है.
कभी भी जारी हो सकती है नई गाइडलाइन
नई गाइडलाइन बनाने के लिए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने तैयारियां शुरू कर दी है. 3 मई के बाद लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने के लिए गाइडलाइन पर एक्सरसाइज की जा रही है. गृह विभाग इसका ड्राइफ तैयार कर रहा है और किसी भी समय नई गाइडलाइन को मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जारी किया जा सकता है.
संक्रमण कम करना है चाहे जितनी सख्ती करनी पड़े
सीएम गहलोत ने कहा- चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी तमाम स्थितियों को ध्यान में रखकर गाइडलाइन तैयार करें। हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि संक्रमण की चाल हर हाल में धीमी हो, चाहे इसके लिए और सख्त कदम उठाने पड़ें. बता दें राजस्थान में कर्फ्यू की मौजूदा गाइडलाइन 3 मई तक के लिए है और 4 मई से नई गाइडलाइन लागू होंगी.
सख्त होगी गाइडलाइन, गैरजरुरी आवाजाही पर लगेगी रोक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद ये तय माना जा रहा है कि इस बार की गाइडलाइन पिछली बार की तुलना में ज्यादा सख्त रहने वाली हैं. 3 मई के बाद कर्फ्यू कम लॉकडाउन का समय बढ़ाया जाएगा. वीकेंड कर्फ्यू पर दूध, सब्जी और पेट्रोल पंप को छोड़ सब कुछ बंद किए जाने की संभावना जताई जा रही है. एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों के जरिए आवाजाही पर रोक को और सख्ती से लागू किया जाएगा.
ऑक्सीजन के लिए केन्द्र से लगाई सीएम गहलोत ने गुहार
प्रदेश में गहराते कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की कमी को दूर करने की भी कोशिश में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. सीएम गहलोत ने राज्य में ऑक्सिजन और रेमडेसिविर समेत जरूरी दवाओं की कमी से उन्हें अवगत करवाया. वहीं शुक्रवार को सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि राजस्थान को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए, राजस्थान को मदद की दरकार है.
कहर ढहा रहा है कोरोना
राजस्थान में कोरोना ने कोहराम मचाया है. राज्य में गुरुवार को रिकॉर्ड 17,269 पॉजिटिव केस आए हैं, जो एक दिन में मिले संक्रमित केसों में सर्वाधिक है. कोरोना से 158 लोगों की जान चली गई. वहीं, इस बीमारी से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 10,964 है.

Leave a Reply