6ca2dd0c 4fcc 465c 854f befa2478e87e
6ca2dd0c 4fcc 465c 854f befa2478e87e

दिल्ली की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर की प्रेस वार्ता, वही इस दौरान बिधूड़ी के बयान का जवाब देते हुए रो पड़ीं सीएम आतिशी, सीएम ने कहा- रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं, क्या आप चुनाव के लिए करेंगे इतनी गंदी राजनीति, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है, सीएम आतिशी ने कहा- मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहता हूं, मेरे पिता पूरी जिंदगी रहे है शिक्षक, उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया, अब उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है और वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते, रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर मांग रहे है वोट, बता दें कालकाजी से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है, वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं

Leave a Reply