राजस्थान एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश मीणा ने दिया इस्तीफा, सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाने वाले मीणा ने ट्वीटर पर वाट्सअप मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर कर पायलट को साइड लाइन करने की भी कही बात, इस्तीफे की जानकारी देते हुए राकेश मीणा ने लिखा- ‘सचिन पायलट के चेहरे पर लड़ा गया 2018 का राजस्थान विधानसभा चुनाव और युवाओं ने पायलट के नाम पर दिया था वोट, लेकिन पायलट को कर दिया गया साइडलाइन, इससे जनता में गया गलत संदेश, जब पार्टी होती है विपक्ष में तो कार्यकर्ता ही होते हैं जो करते हैं संघर्ष, सत्ता में आते ही उन्हें कर दिया जाता है दरकिनार, इसके साथ ही मीणा ने गणेश घोघरा को राजस्थान यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर भी उठाए सवाल, कहा- ‘युवा कांग्रेस में कई कार्यकर्ताओं का दो से तीन बार हुआ प्रमोशन लेकिन मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को किया साइड, जिन्हें 500 वोट भी न मिले, उन्हें दिया गया प्रमोशन,’ इसके साथ ही राकेश मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राजनीतिक नियुक्तियों में पक्षपात करने का भी लगाया आरोप, मीणा ने कहा, ‘रातों रात बना दिए नए बोर्ड और निगम, नियुक्तियों में हुआ पक्षपात सही नहीं’