Beniwal said about illegal mining of cement companies: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को संसद भवन में लोकसभा की याचिका समिति की बैठक में बतौर सदस्य भाग लिया. बैठक के दौरान सांसद बेनीवाल ने सीमेंट कंपनियों के द्वारा किए जाने वाले अवैध खनन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से मुलाकात कर राज्य के स्वास्थ्य से जुड़े कई अहम मुद्दो पर चर्चा भी की.
सांसद बेनीवाल ने याचिका समिति की बैठक में कोटा जिले के रामगंज मंडी में स्थित मंगलम सीमेंट कंपनी द्वारा पर्यावरण व अन्य कानूनी के उलंघन से जुड़े सूचीबद्ध मामले में कहा की चाहे कोटा के मंगलम सीमेंट की बात करें या नागौर के गोटन में स्थित जेके सीमेंट कंपनी हो या नागौर के ही मुंडवा में अंबुजा सीमेंट हो, सभी अवैध खनन करवाते है.सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि पर्यावरण के सारे मापदंडों का भी जमकर उलंघन हो रहा है, वहीं सीमेंट कंपनियां स्थानीय लोगों को रोजगार देने में भी आनाकानी कर रही है.
यह भी पढ़ें: BJP आलाकमान का चौंकाने वाला फैसला, पूनियां की जगह CP जोशी होंगे प्रदेश अध्यक्ष, दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में शास्त्री भवन स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय में केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन व उर्वरक मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने मंत्री मांडविया से नागौर संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय कर्मचारियों और भूतपूर्व केंद्रीय कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए सीजीएचएस डिस्पेंसरी स्वीकृत करने की मांग को दोहराया.
इस मुलाकात को लेकर सांसद ने कहा नागौर जिले में सीजीएचएस आरोग्य केंद्र की अत्यंत आवश्यकता है. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने राजस्थान सहित देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस वर्ष 2019-20 के छात्र- छात्राओं को प्रथम वर्ष पास करने हेतु एक अतिरिक्त मर्सी अवसर देने की मांग की.
सांसद बेनीवाल को मंत्री मांडविया ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द मर्सी अवसर देने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे. वहीं सांसद बेनीवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए जनता द्वारा समय-समय पर प्राप्त सुझावों से भी मंत्री मांडविया को अवगत करवाया. सांसद बेनीवाल ने मंत्री मांडविया से किसानों को समय पर उर्वरकों की आपूर्ति करवाने के लिए स्पष्ट नीति बनाने की भी मांग की.