भजनलाल सरकार का पैट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम करने का फैसला, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार द्वारा पैट्रोल-डीजल पर मात्र 2 प्रतिशत वैट घटाने के मामले में भजनलाल सरकार को लिया आड़े हाथों, बेनीवाल ने सरकार के फैसले पर कहा- विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषणों में प्रति लीटर 10-12 रुपए कम करने की कही थी बात, लेकिन 3 माह से भी अधिक समय नई सरकार के गठन हुए हो गए और लंबे अंतराल के बाद महज 2 प्रतिशत वैट घटाकर राज्य सरकार ने केवल औपचारिकता की है पूरी, जो प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के साथ है, ऐसी औपचारिकताओं से भरे इस निर्णय से राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ सहित हरियाणा बॉर्डर से सटे पेट्रोल पंपो के बंद होने का अंदेशा टलेगा नहीं