प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीकर में लाल डायरी को लेकर दिए गए बयान पर बरसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसे जमकर तंज, कहा- प्रधानमंत्री मोदी को लाल डायरी की बजाय लाल टमाटर व लाल सिलेंडर की करनी चाहिए बात, लाल डायरी जैसा तो कुछ ही नहीं, आने वाले समय में उनको लाल झंडी दिखा दी जाएगी, प्रधानमंत्री पद की होती है अपनी गरिमा, पीएम मोदी व उनकी पार्टी हमसे घबरा गई, हमारे साथी मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा को मोहरा बनाया गया, बीजेपी वाले कल संसद में प्रदर्शन कर रहे थे, वे चुनाव से पहले हमसे घबराकर कर रहे है ऐसी वैसी बातें, बिना आधार की बातों पर प्रधानमंत्री का संबोधन होना नहीं है ठीक बात, पीएम की छठी राजनीतिक यात्रा है, बहाना करते हैं, केंद्र जो पैसा देता है, वो अहसान नहीं करते, योजनाओं को बदनाम करने की कोशिश की है, इन्हे केंद्र की सरकार रेवड़ी बता रही है, मुझसे जनता ने जो मांगा वो हमनें दिया, हमारे काम से घबरा गई है केंद्र सरकार, उनके पास एजेंसियां हैं, वो पता नहीं कर सकते, पीएम मोदी घबरा गए हैं, राजस्थान में सबसे ज्यादा छापे पड़ रहे हैं