बिहार विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, दूसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, शाम 5 बजे तक 67.14% हुआ मतदान, अंतिम वोटिंग प्रतिशत चुनाव आयोग देर रात करेगा जारी, अब सिर्फ वही लोग डाल सकेंगे वोट जो लगे है लाइन में, वही मतदान खत्म होने के बाद अब सभी को है नतीजों का इंतजार, दूसरे चरण में भी हुई है रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग, पहले चरण के 121 सीटों पर हुई थी वोटिंग, पहले चरण में हुई थी रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, पहले चरण में 65.8% हुआ था मतदान, अब बिहार में किसकी बनेगी सरकार यह पता पड़ेगा नतीजों वाले दिन, 14 नवंबर को जारी किया जाएगा परिणाम
इन जगहों पर इतने प्रतिशत हुआ मतदान
अररिया 67.79%
अरवल 63.06%
औरंगाबाद 64.48%
बांका 68.91%
भागलपुर 66.03%
गया 67.50%
जहानाबाद 64.63%
जमुई 67.81%
कैमूर 67.22%
कटिहार 75.23%
किशनगंज 76.26%
मधुबनी 61.79%
नवादा 57.11%
पश्चिमी चंपारण 69.02%
पूर्णिया 73.79%
पूर्वी चंपारण 69.31%
रोहतास 60.69%
शिवहर 67.31%
सीतामढ़ी 65.29%
सुपौल 70.69%



























