मोदी सरकार (Modi Government) लंबे समय से अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और आर्थिक मंदी (Financial Crisis) को लेकर निशाने पर है. विपक्ष जमकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले रहा है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी लगातार सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को निशाने पर ले रही है. मंगलवार को भी उन्होंने आॅटो सेक्टर (Auto Sector) में चल रही मंदी को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा लेकिन इस पोस्ट की वजह से वे खुद ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. कुछ यूजर्स उनके ज्ञान को लेकर खिल्ली उड़ा रहे हैं तो कुछ मनमोहन सरकार और मोदी सरकार के बीच का अंतर बता रहे हैं.
अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है।
ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन में निगेटिव ग्रोथ और बाजार के टूटते भरोसे का चिन्ह है।
सरकार कब अपनी आँखें खोलेगी? https://t.co/9zaGPJxslu
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 10, 2019
एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘हम देश में मंदी तब मानेंगे जब प्रियंका वाड्रा के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने जाएंगे.’
देश मे मंदी है मैं तभी मानूंगा जब प्रियंका गाँधी वड्रा के बच्चे
सरकारी स्कूल में पढने जायेंगे ।#अवकात
— पं॰ किम जोंग मिश्रा (भारत वाले) (@panditkimjongji) September 10, 2019
एक यूजर ने प्रियंका गांधी से आॅटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर के अंतर को पूछा है.
ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर क्या होता है ?😂😂😂
— R E B E L (@GadhviLaxman) September 10, 2019
एक यूजर ने पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपके पूर्व वित्तमंत्री तो खुद जेल में सलाखे गिन रहे हैं.
देश का अरबों-खरबो खा गया 😛😛 pic.twitter.com/yAR2vzHE6n
— Manish Singh (@ManishS48432981) September 10, 2019
वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे बी4 और बी6 का अंतर पूछते हुए सोच समझकर ट्वीट पोस्ट करने को कहा.
मेडम आप को
B4 और B6
के बारे मे पटा है
ऑटो सेक्टर मे सरकार ने B4 की गाड़ी उत्पादन पर रोक लगाई है पर यह चोर कंपनी आपकी बिरादरी के है
लाखो गाड़ीयो का उत्पादन कर दिया
अब B6. लेवल की मार्केट मे गाड़ी की मांग है
तो सोचो देश के लोग आपकी तरह मंदबुद्धि जैसे नही है
जरा सोच कर ट्वीट करे— 🌷🙏Uमेश Pटेल 🌷 🙏🙇 जयश्रीराम (@UmeshPa86591821) September 10, 2019
एक अन्य यूजर ने मोदी सरकार पर हंसते हुए कहा है कि या तो मंदी खत्म हो जाएगी या फिर ‘मंदी’ का नाम ही बदल देंगे.
— Ram Mehar Dabla 🙏 (@RammeharDabla) September 10, 2019