Politalks.News/Rajasthan/RCA. राजस्थान क्रिकेट संघ की शुक्रवार को हुई बैठक (AGM) में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए हैं. इसके साथ ही आरसीए के संविधान में बदलाव पर भी मुहर लगा दी गई है. इस बैठक के लिए लंबा इंतजार किया जा रहा था, लेकिन यह महज 10 मिनट में ही संपन्न हो गई. 10 मिनट की इस बैठक में मौजूद जिला संघों ने एक सुर में सभी प्रस्ताव पास कर दिए. साथ ही विभिन्न कमेटियों के गठन के लिए अध्यक्ष वैभव गहलोत व सचिव महेंद्र शर्मा को अधिकृत कर दिया. एजीएम में ये भी प्रस्ताव पारित किया गया कि अब से प्रत्येक वर्ष आरसीए क्रिकेट अवार्ड समारोह का आयोजन करेगी जिसमें बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
आरसीए एकेडमी पर RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में आज संघ की जनरल बॉडी की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में शिव कीर्ति सिंह को फिर से ओम्बुड्समैन व आरएस झाला को फिर से एथिक ऑफिसर नियुक्त किया गया है. आरसीए पदाधिकारियों के लिए सबसे अहम फैसला हुआ है. इन पदाधिकारियों को अपने संबधित जिला संघों से इस्तीफा तो देना पड़ेगा, लेकिन जिलों में पदों पर चुनाव की बजाय किसी अन्य पदाधिकारी को वहां अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया जाएगा. ऐसे में आरसीए के पदाधिकारी फिर से जिले में आ सकेंगे.
इसके साथ ही चयनकर्ता बनाने के लिए पहले से तय शर्तों में भी बदलाव पर मुहर लगा दी गई है. अब सीनियर कमेटी के लिए 25 की जगह 15 मैच खेले होने चाहिए. वहीं जूनियर कमेटी के लिए 15 की जगह 10 मैच की शर्त कर दी गई है. आरसीए के नियमानुसार अभी 9 सदस्यीय कार्यकारिणी बन सकती है, लेकिन अब इसमें चार नए सदस्य बढ़ाने का प्रस्ताव पारित हुआ है. ऐसे में अब आरसीए की कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या 13 हो जाएगी. इस बदलावों को अभी बीसीसीआई की हरी झंडी मिलना बाकी है.
यह भी पढ़ें: लव जिहाद पर सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना तो गजेंद्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने किया पलटवार
इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत कहा कि कोरोना संकट के कारण आरसीए में क्रिकेट गतिविधियां नहीं हो पा रही है, लेकिन सरकार व बीसीसीआई से हरी झंडी मिलते ही यहां क्रिकेट शुरू करा दी जाएगी. वैभव ने कहा कि हम प्रदेश के खिलाड़ियों को दूसरे राज्य में अभ्यास कराने पर विचार कर रहे हैं. यदि राजस्थान सरकार परमिशन नही देती है, तो दूसरे राज्य में अभ्यास का विकल्प है. आरसीए के खुद के स्टेडियम के बारे में वैभव ने कहा कि अब इसको PPP मॉडल पर बनाने का प्रस्ताव यूडीएच को भेजा गया है.
RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत की बड़ी घोषणा
- अब RCA हर साल आयोजित करेगी क्रिकेट अवार्ड समारोह
- बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा
- RCA में पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन का मामला
- BCCI से फंड मिलने पर फिर पेंशन शुरू करेंगे
- राजस्थान के खिलाड़ियों को दूसरे राज्य में प्रैक्टिस कराई जाएगी
- यदि प्रदेश में कोविड के कारण अनुमति नहीं मिलती है तो दूसरे राज्य में प्रैक्टिस कराने की व्यवस्था करेंगे
- PPP मॉडल पर बनेगा RCA का स्टेडियम, RCA ने UDH विभाग को भेजा प्रस्ताव
- जोधपुर में आईपीएल मैच कराने के प्रयास, 2-3 मैच जोधपुर में कराने की योजना