ravindra singh bhati on bhajanlal sharma
ravindra singh bhati on bhajanlal sharma

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का हुआ शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया इसका उद्घाटन, वही राइज‍िंग राजस्‍थान ग्‍लोबल सम‍िट के उद्घटान के बाद श‍िव व‍िधायक रव‍िंद्र स‍िंह भाटी ने सीएम भजनलाल को लेकर दिया बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए बोले विधायक रविंद्र सिंह भाटी, कहा- प्रधानमंत्री जी का इस धन्‍य धरा पर करते हैं स्‍वागत, आज जो आयोजन हो रहा है इसका आगामी द‍िनों में म‍िलेगा एक सुखद पर‍िणाम, वही मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा के व‍िजन के सवाल पर रव‍िंद्र स‍िंह भाटी ने कहा- अमूमन हर सरकार करती है आखिरी में, इन्होंने पहले की है शुरुआत, आशा करता हूं स्‍टेट के ल‍िए यह होगी एक अच्‍छी पहल

Leave a Reply