पॉलिटॉक्स न्यूज. प्रेस वार्ता में लॉकडाउन को ‘फेल’ बताने वाले राहुल गांधी पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने करारा हमला किया है. कानून मंत्री ने कोरोना की लड़ाई में देश को कमजोर करने और तथ्यों को तोड़ मरोड कर झूठ फैलाने का आरोप भी राहुल गांधी पर लगाया. उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना राहुल गांधी की फितरत है. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 5 विशेषताओं का जिक्र किया जिनमें नकारात्मकता फैलाना और झूठा क्रेडिट लेना भी शामिल हैं.
दरअसल राहुल गांधी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से बात करते हुए कोरोना संकट पर केंद्र और मोदी सरकार पर निशाना साधा और लॉकडाउन के चारों चरणों को फेल करार दिया. राहुल गांधी ने कोरोना महामारी को लेकर केंद्र पर पारदर्शी न होने का आरोप भी लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि देश में लॉकडाउन का मकसद पूरी तरह से फेल हो गया है. लॉकडाउन के नतीजे प्रधानमंत्री की उम्मीद के मुताबिक नहीं आए और न ही लक्ष्य पूरे हुए. कांग्रेस नेता ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को सच्चाई मान लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर हमलावर हुए राहुल गांधी, केंद्र से पूछा ‘प्लान बी’, 5 सवालों के मांगे जवाब
राहुल गांधी की इन बयानबाजियों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अभी कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं है. ऐसे में जिस लॉकडाउन को राहुल फेल बता रहे हैं, वो कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते बल्कि तथ्यों को तोड़ मरोड कर झूठ फैला रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने प्रवासी मजदूरों को लेकर राहुल गांधी पर ड्रामा करने का आरोप भी कसा.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस शासित राज्यों सरकारों ने भी फैसला लिया है. राजस्थान की गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार से पहले ही राज्य में लॉकडाउन का फैसला ले लिया था लेकिन उस समय राहुल गांधी ने कुछ नहीं बोला. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी देश की एकता को खंडित करने वालों को बधाई दे रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है. जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है तबसे राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई के मामले में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है तबसे राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई के मामले में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं: श्री @rsprasad pic.twitter.com/yZHMZd9yuT
— BJP (@BJP4India) May 27, 2020
इस कड़ी में रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की 5 विशेषताओं का उल्लेख किया जिनमें नकारात्मकता फैलाना, संकट के समय राष्ट्र के खिलाफ काम करना, झूठा श्रेय लेना, कहते कुछ और हैं करते कुछ और हैं और गलत तथ्यों और झूठी खबरें फैलाना शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल ने दावा किया कि वायनाड के मॉडल की स्वास्थ्य मंत्रालय ने तारीफ की है, लेकिन वायनाड को स्वास्थ्य मंत्रालय हॉटस्पॉट बता चुका है. वहीं राजस्थान कांग्रेस भीलवाड़ा मॉडल का श्रेय राहुल गांधी को दे रही है लेकिन वहां के सरपंच का कहना है कि ये मेहनत वहां के लोगों की है.
राहुल गांधी ने देश का संकल्प कैसे कमजोर करने की कोशिश की इसके पांच खंड बताता हूं-
1- नकारात्मकता फैलाना
2- संकट के समय राष्ट्र के खिलाफ काम करना
3- झूठा श्रेय लेना
4- कहते कुछ और हैं करते कुछ और हैं
5- गलत तथ्यों और झूठी खबरें फैलाना
– श्री @rsprasad pic.twitter.com/2yx0j3nQXV
— BJP (@BJP4India) May 27, 2020
प्रवासी मजदूरों के मसले पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यूपी-बिहार जैसे राज्यों में सैकड़ों की संख्या में ट्रेन चल रही हैं लेकिन महाराष्ट्र में काफी कम ट्रेनें जा रही हैं, जहां कांग्रेस की सरकार है. केंद्रीय मंत्री ने न्याय योजना का जिक्र भी इस दौरान किया. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से लगातार न्याय योजना की बात की जा रही है, ऐसे में कांग्रेस को पहले अपने राज्यों में इस योजना को लागू करनी चाहिए. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को घेरा.
रविशंकर प्रसाद ने उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया के टॉप 15 देशों की कुल आबादी 142 करोड़ है और भारत की आबादी 137 करोड़ है. इन 15 देशों में कोरोना वायरस से 3 लाख 43 हजार से अधिक लोग मारे गए लेकिन हमारे देश में 4 हजार के आसपास मौत हुई हैं जो काफी कम है. इस आंकड़े से सिद्ध होता है कि भारत सही दिशा में जा रहा है.