बॉलीवुड में ड्रग्स पर मचे ‘संग्राम’ के बीच बह रहा रवि किशन का ‘नशे का दरिया’

सोशल मीडिया की हलचल

Drug Connection Bollywood To Parliament
Drug Connection Bollywood To Parliament

Politalks.News. सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बयानों के बाद सामने आया बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन अलग ही दिशा में जाता दिख रहा है. ये कनेक्शन पहले बॉलीवुड का माफिया बना और अब संसद के गलियारों से होता हुआ फिर से बॉलीवुड की दरारों में जाता दिख रहा है. ड्रग कनेक्शन के फेर में पहले केवल बॉलीवुड स्टार्स आ रहे थे लेकिन अब इसकी जद में सियासत भी निलाम होती दिख रही है. बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन को लेकर सोमवार को पहले भोजपुर स्टार और अब बीजेपी सांसद रवि किशन ने राग अलपा और अगले ही दिन जया बच्चन ने राज्यसभा में उनकी थाली में छेद बता दिया.

कंगना ने भी इस फाइट में एंट्री ली और बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया. आज रवि किशन ने शायद बन जया पर निशाना साधते हुए पहले भक्ति का राग और बाद में नशे का दरिया बहा दिया. उसके बाद कंगना, हेमा मालिनी, बबिता फोगाट के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन में अपनी भागीदारी निभाई.

सबसे पहले बात करें अमिताभ बच्चन की जिन्होंने जया के समर्थन में आते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में लिखा, ‘”सागर को घमंड था की मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूं…इतने में तेल की एक बूंद आयी और तैर कर निकल गयी.’ समझने वालों को तो इशारा ही काफी है.

यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड बदनाम हुआ… ड्रग्स तेरे लिए’ कंगना Vs जया, सपोर्ट में आए सेलेब्स

https://twitter.com/SrBachchan/status/1306101500276543489?s=20

शुरुआत की गोरखपुर सांसद रवि किशन ने की और लिखा, ‘नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान, चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान, बालीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय, सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय, वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप, मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप।।’

उसके बाद एक और ट्वीट करते हुए भोजपुरी स्टार ने लिखा, ‘रोक दो नशे के दरिया में, बहते हुए पानी को, अभी भी वक्त है, बचा लो देश की जवानी को। वक्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा, नशे की लत से तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा।।’

इसके बाद कंगना रनौत भी एक्शन में आ गई और जया बच्चन की फोटो को टैग करते हुए लिखा, ‘कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया, थाली देश भक्ति नारी प्रधान फ़िल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं.’

अपने अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘शो बिजनेस पूरी तरह जहरीला है, यह दुनिया को यकीन दिलाता है कि रोशनी और कैमरे की दुनिया किसी की जिंदगी चलाने और उसे वैकल्पिक वास्तविकता में यकीन करने देती है, उनका खुद का एक छोटा सा बुलबुला, इस आभासीपन को महसूस करने के लिए आध्यात्मिक तौर पर बहुत मजबूत होने की जरूरत है.’

यहां पूर्व रेस्लर और बीजेपी नेता बबिता फोगाट ने भी सांसद का सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘रवि किशन जी ने संसद में बहुत अच्छा मुद्दा उठाया था, जया जी समेत सभी कलाकार सांसदों को इनका समर्थन करना चाहिए था. उभरते कलाकारों को नशे की लत डाली जा रही है और जया जी को सिर्फ थाली की चिंता है. राजनीति से परे जाकर सभी को नशे के व्यापार का विरोध करना चाहिए.’

जया के समर्थन में बीजेपी की मथुरा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी उतर आई हैं और कहा कि फिल्म उद्योग को बदनाम किया जा रहा है. हेमा मालिनी ने कहा कि ड्रग्स का इस्तेमाल कहां नहीं हो रहा. कई ऐसी इंडस्ट्री है जहां ड्रग्स का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन बॉलीवुड को बिना वजह बदमान किया जा रहा है.

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम, शाम को अंधेरे कहते हैं.. देखा है हमने चिराग़ों से जलने वाले चिराग़ों को घेरे रहते हैं.’

https://twitter.com/SrBachchan/status/1306124936751144961?s=20

अब बाकी अनुपम खेर की थी जिन्होंने लिखा, ‘मुख़्तसर सी ज़िंदगी के अजीब से अफ़साने हैं, यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं…. 🙂

Google search engine