बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर भगवान राम को लेकर दिया विवादित बयान, जीतन राम मांझी ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए उन्हें भगवान मानने से किया इनकार, साथ ही उन्होंने रावण को प्रभु श्रीराम से बताया महान, बार-बार अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, श्री राम भगवान नहीं बल्कि एक काल्पनिक पात्र हैं, उनके साथ साथ रावण भी रामायण का काल्पनिक पात्र ही है लेकिन कल्पना के आधार पर जो किताब लिखी गई है उसमें रावण के साथ नहीं किया गया न्याय, रामायण में रावण को दिखाया गया नीचा और राम को ऊपर रखा गया, आगे मांझी ने अपनी निजी सोच बताते हुए कहा – कर्मकांड के मामले में रावण श्री राम बहुत आगे है, रावण का चरित्र इस मामले में राम से है ऊपर, राम जब-जब किसी परेशानी या गुरबत में होते थे तो उन्हें अलौकिक शक्तियों की मिलती थी सेवाएं, रावण के साथ ऐसा कुछ नहीं था उसके लिए कुछ नहीं आता था रामायण के लेखक ने कल्पना में भी रावण को नीचा दिखाया है, बता दे बिहार की राजनीति में इन दिनों श्रीरामचरितमानस, राम और रावण को लेकर राजनेताओं की ओर से कई तरह के विवादित बयान दिए जा रहे है, पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने श्रीरामचरितमानस को लेकर तमाम विवादित बातें कहीं, जिसको लेकर बिहार की राजनीति अब भी गरमाई हुई है, तो अब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी ने रामायण, भगवान राम और रावण को लेकर दिया ऐसा बयान