पॉलिटॉक्स न्यूज. बिहार में विधानसभा चुनावों को करीब 8 माह का समय शेष है, ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. आरोपों के बीच बिहार में एक नई राजनीति की शुरुआत हो गई है और वो है चूहा पॉलिटिक्स. हुआ कुछ यूं कि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुबोध कुमार राय एक जिंदा चूहा लेकर बिहार विधानसभा में पहुंच गए और उसे कई अपराधों का आरोपी बताया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राजद उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने भी विधायक का समर्थन करते हुए एनडीए सरकार से दोषी को सजा देने की मांग की. वैसे तो विपक्ष के हर दावे पर सत्ताधारी पक्ष का हंगामा करना आम दृश्य है लेकिन सदन में राजद की चूहा पॉलिटिक्स से सत्ताधारी विधायकों की हंसी फूट पड़ी और मुख्यमंत्री नीतीश भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी.
दरअसल, राजद विधायक चूहेदानी में एक जिंदा चूहा लेकर विधानसभा पहुंचे और कहने लगे कि बिहार में बांध को खाने वाला, शराब गटकने वाला, फाइले कुतरने और अस्पताल में रखी दवा पीने वाला ‘अपराधी चूहा’ पकड़ा गया है. अब राज्य की एनडीए सरकार को इसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. वहीं पार्टी सदस्य का समर्थन करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि कुछ साल पहले जल संसाधन विभाग का बांध टूटा था, तब सत्ताधारियों ने चूहों पर आरोप जड़ते हुए कहा था कि शराब और अस्पताल में रखी दवाईयां चट करने में चूहे दोषी हैं. ऐसे में इन दोषियों पर कार्रवाई तो बनती है.
बिहार की राजनीति में ‘सियासी’ झटका, तेजस्वी ने सीएम नीतीश को ‘अभिभावक’ बता कर दी जन्मदिन की बधाई
बता दें, बिहार में शराब बंदी के बाद स्थानीय थानों में जब्त शराब का हिसाब चल रहा था तो जब्त शराब से रिपोर्ट में दर्ज शराब की संख्या कम निकली. इस पर कई थानेदारों ने रिपोर्ट दी कि जब्त शराब इसलिए गायब है क्योंकि चूहे शराब पी गए. यह थानों के भ्रष्टाचार का मामला था. इसी तरह नियोजित शिक्षकों की भर्ती में धांधली की जांच के दौरान भी जिलों से रिपोर्ट आई कि कई फाइलें चूहे कुतर गए. बांध टूटने पर भी यही कहा गया कि चूहों ने बांधों को नुकसान पहुंचाया इसलिए बांध पानी का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं.
विपक्षी सदस्य यहीं नही रूके और सदन की कार्यवाही शुरु होते ही चूहे को सजा दिलाने की मांग पर अड़ गए. इस बीच सदन में जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांग और आवाज को तेज कर हंगामा करना शुरु कर दिया. विधायक की अजीबोगरीब मांग को देख सीएम साहब भी मुस्कराए बिना नहीं रह सके. इसी बीच सत्ता पक्ष के सदस्यों ने चुटकी लेना शुरु कर दिया. बीजेपी के विधायक आदित्य नारायण पांडेय ने चुटकी लेते हुए कहा कि चूहा तो रांची जेल में बंद है. पांडेय का इशारा लालू की ओर था. पांडेय का ये कहना था और विपक्ष ने पहले से हंगामा तेज कर दिया. इस बीच सत्तापक्ष और विपक्ष में नोकझोंक शुरु हो गई जिसे देख सीएम नीतीश वहां से रफूचक्कर हो गए.
लखनऊ में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने पर डीएम पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
वहीं सुबोध की चूहे को सजा दिलाने की बार बार मांग पर बीजेपी के विधायक रजनीश कुमार ने सभापति से राजद विधायक पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग रखी. इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले विधायक सुबोध कुमार ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ पिंजरा लेकर पोर्टिको में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सृजन समेत विभिन्न घोटालों का नाम लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए.