प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा से की बड़ी मांग, RAS मेन्स परीक्षा को स्थगित करे को लेकर कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा ने दिया बड़ा बयान, सीएम भजनलाल से मांग करते हुए डोटासरा ने कहा- प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए RAS परीक्षा उम्मीदों, सपनों एवं भविष्य का आधार है, जिन्हें युवा वर्षों की कड़ी मेहनत और संघर्ष से संजोते हैं, फिर RAS-2024 की मेन्स परीक्षा को लेकर सरकार में अनिर्णय और असमंजस की स्थिति क्यों हैं? वो भी तब, जब परीक्षा में महज़ 4 दिन बचे हैं, मेन्स परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर युवा वर्ग प्रदर्शनरत है, दोनों डिप्टी CM समेत 40 विधायक मुख्यमंत्री जी से आग्रह कर चुके हैं, सत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष परीक्षा स्थगित करने का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई निर्णय नहीं होना सरकार की असक्षमता को दर्शाता है, RAS मेन्स परीक्षा पूर्व में भी स्थगित हुई हैं, ऐसे में सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए युवाओं की आवाज़ सुननी चाहिए, मेरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से आग्रह है कि इस मामले पर तुरंत संज्ञान लें एवं छात्रहित में अविलंब निर्णय कर प्रदर्शनरत युवाओं को राहत दें