वल्लभनगर में बेनीवाल की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं, बोले- सीमेंट कम्पनियों के मुनीम हैं BJP-कांग्रेस के नेता

वल्लभनगर उपचुनाव में RLP ने ठोकी ताल, सांसद हनुमान बेनीवाल ने की ताबड़तोड़ सभाएं, प्रत्याशी उदयलाल डांगी के लिए मांगे वोट, भाजपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं के आग्रह पर किया गवरी नृत्य, RLP की सभाओं में उमड़ रही भीड़

वल्लभनगर में RLP ने ठोकी ताल
वल्लभनगर में RLP ने ठोकी ताल

Politalks.News/Rajasthan. वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव का प्रचार चरम पर है. भाजपा-कांग्रेस ने जहां पूरी ताकत झोंक रखी है. वहीं वल्लभनगर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने मुकाबला रोचक और कड़ा कर दिया है. RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज वल्लभनगर में ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार किया और प्रत्याशी उदयलाल डांगी के लिए वोट मांगे. आपको बता दें कि वल्लभनगर में RLP ने भाजपा के बागी उदयलाल डांगी को टिकट दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में डांगी भाजपा के प्रत्याशी थे.

हनुमान बेनीवाल ने की तूफानी चुनावी सभाएं
RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को भी वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. बेनीवाल ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान बेनीवाल ने पार्टी के उम्मीदवार उदय लाल डांगी को किसान का बेटा बताया और उनके समर्थन में बोतल के चिन्ह पर मतदान करने की अपील की.

‘वल्लभनगर की जनता ने बनाया बदलाव का मन’
इस अवसर पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि, ‘भाजपा और कांग्रेस के नेता सीमेंट कंपनियों के मुनीम बने हुए हैं इस कारण से कंपनियां स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देती है’. बेनीवाल ने कहा कि, ‘वल्लभनगर जैसे क्षेत्र में विकास कार्यों के अभाव से आमजन हताश हैं इसलिए इस बार यहां पर जनता ने परिवर्तन का मानस बना लिया है’

वल्लभनगर की जनता लड़ रही है स्वाभीमान की लड़ाई- डांगी
चुनावी सभाओं में प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने कहा कि, ‘यहां की जनता स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रही है और वोट की चोट से भाजपा-कांग्रेस को करारा जवाब देगी’. डांगी ने कहा कि, ‘मैं हर संभव विकास कार्य करवाने का भरोसा दिलाता हूं’.

कार्यकर्ताओं का आग्रह टाल नहीं पाए बेनीवाल, जमकर किया गवरी नृत्य
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मेनारगढ़ होटल में आयोजित अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के सम्मेलन को भी संबोधित किया वहीं भील समाज के आग्रह पर उनके साथ पारंपरिक गवरी नृत्य भी किया. हनुमान बेनीवाल ने नांदवेल,माल की टुस,गुपडी, शिवाजी,केमरी,उकार,कच्छेर,ढाणी, मनोहरपुरा व मेनारगढ़ होटल सहित कई स्थानों पर जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित करते हुए उदयलाल डांगी के समर्थन में मतदान की अपील की.

Leave a Reply