गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री और साबरकांठा के प्रांतिज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गजेंद्र सिंह परमार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, पीड़िता ने लगाए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप, गांधीनगर के सेक्टर -21 थाने में दर्ज किया गया है मामला, एफआईआर के अनुसार, गजेंद्र सिंह परमार ने शादी का झांसा देकर एमएलए क्वाटर्स में पीड़िता के साथ बनाए शारीरिक संबंध, बाद में शादी करने से कर दिया इनकार, बीजेपी नेता के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी दर्ज किया गया है मामला, क्योंकि पीड़िता एक दलित है, दुष्कर्म की यह कथित घटना जुलाई 2020 की बताई जा रही है, 2017 में बीजेपी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं परमार, 2022 में लगातार दूसरी बार साबरकांठा के प्रांतिज सीट में खिलाया था कमल।



























