रणधीर जायसवाल की जीवनी (Randhir Jaiswal Biography in Hindi)
Randhir Jaiswal Latest News – वरिष्ठ डिप्लोमेट रणधीर जायसवाल भारत के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता है. भारत अपने आधिकारिक बयान मीडिया के सामने इन्ही के द्वारा रखता है. हाल ही में केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को यमन में फांसी की सजा सुनाई गई थी. बाद में, सरकार की कूटनीतिक प्रयास के दम पर उनकी फांसी पर रोक लगा दी गई. सरकार के इन प्रयासों को विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता (एमईए) रणधीर जायसवाल ने मीडिया के सम्मुख रखा. 1998 बैच के IFS अधिकारी रणधीर जायसवाल न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूत भी रह चुके है. इस लेख में हम आपको आईएफस अधिकारी रणधीर जायसवाल की जीवनी (Randhir Jaiswal Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
रणधीर जायसवाल का जन्म और परिवार (Randhir Jaiswal Birth & Family)
रणधीर जायसवाल का जन्म मुज्जफरपुर, बिहार में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर (एम.ए.) किया है.
रणधीर जायसवाल की शिक्षा (Randhir Jaiswal Education)
रणधीर जायसवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पी.एच.डी. की है.
रणधीर जायसवाल का राजनीतिक करियर (Randhir Jaiswal Political Career)
रणधीर जायसवाल 1998 में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में शामिल हुए. एक IFS अधिकारी के तौर पर जायसवाल का करियर बहुत ही शानदार रहा. वे लगातार 26 वर्षों से इस क्षेत्र में सेवा दे रहे है. इन वर्षो में उन्होंने विभिन्न देशो में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने विदेशों में भारतीय मिशनों और नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. शुरूआती वर्षो में रणधीर जायसवाल की पोस्टिंग पुर्तगाल, क्यूबा, दक्षिण अफ्रीका और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में थी.
रणधीर जायसवाल ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ भारत के संबंधों की देखरेख करने वाले उप सचिव और पश्चिमी यूरोपीय देशों के साथ भारत के संबंधों के प्रबंधन में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया है. इसके अलावे रणधीर जायसवाल विभिन्न जलवायु परिवर्तन सम्मेलनों में भारत के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे हैं. इसी क्रम में वे वर्ष 2012 में ब्राज़ील में आयोजित रियो 20 सम्मेलन में G77 देशों के प्रमुख वार्ताकार नियुक्त किये गए थे.
रणधीर जायसवाल न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रह चुके है. उन्हें जुलाई 2020 में न्यूयॉर्क में भारत का महावाणिज्य दूत नियुक्त किया गया था. उनके कार्यकाल के दौरान ही कोविड-19 महामारी आयी थी और उस कठिन दौर में वे भारतीय अमेरिकियों के प्रत्यावर्तन जैसे जिम्मेदारी भरे कार्यो में सक्रिय रहे थे. उन्हें भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मज़बूत करने के लिए लिए भी जाना जाता है.
रणधीर जायसवाल भारत के राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव भी रह चुके है. अमेरिका में महावाणिज्य दूत नियुक्त होने से पहले वे भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संयुक्त सचिव-सह-सामाजिक सचिव हुआ करते थे. इस भूमिका में रणधीर ने राष्ट्रपति भवन के विदेश मामलों के कार्यालय का नेतृत्व किया. इस जिम्मेदारी को निभाते हुए उन्होंने राष्ट्रपति को भारत की विदेश नीति पर अपनी विशेष राय देने का भी जिम्मेदारी भरा कार्य किया. राष्ट्रपति ऐसे विशेषज्ञों की राय पर ही विदेशी मामलों में कोई कदम उठाते है.
इसी के बाद, रणधीर जायसवाल को विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त किया गया. उन्होंने 3 जनवरी 2024 को विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता का पदभार ग्रहण किया. इस पद पर रहते हुए, वे साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया करते हैं और भारतीय विदेश नीति से संबंधित अन्य प्रेस ब्रीफिंग और सम्मेलनों का संचालन करते हैं. वे देशी विदेशी मीडिया के संक्षिप्त प्रश्नो के उत्तर भी देते है. उनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योकि मीडिया के सामने दिए गए विदेशी मामलों में उनके बयान भारत के आधिकारिक बयान माने जाते है और वे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के लिए ध्यान केंद्रित करने वाले होते है.
इससे पहले विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची थे. अरिंदम बागची को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
वर्तमान में, रणधीर जायसवाल विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता (एमईए- Official Spokesperson of the Ministry of External Affairs) है.
इस लेख में हमने आपको आईएफस अधिकारी रणधीर जायसवाल की जीवनी (Randhir Jaiswal Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























