सचिन पायलट के अनशन को लेकर फिर बोले प्रभारी रंधावा, कांग्रेस की कार्यशाला में पहुँचे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पत्रकारों से कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की सबसे उपयुक्त जगह थी विधानसभा, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बैठतें है विधायक, मुख्यमंत्री बैठते हैं, अगर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सचिन पायलट कहते कि हमारी सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया तो मुख्यमंत्री को इस पर सदन में देना पड़ता जवाब, विधानसभा से बड़ा नहीं है कोई प्लेटफार्म, अनशन सचिन पायलट का व्यक्तिगत हो सकता है, कुछ कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी करने से नहीं चलता काम, मेरा काम है पार्टी में सबको आगे लेकर चलना, विधायक रामनारायण मीणा द्वारा सरकार के मंत्रियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर रंधावा ने कहा- हमारे बहुत सारे विधायक हैं और कुछ इस पर बात करते हैं तो उन्हें करने दीजिए, महेश जोशी के मामले पर रंधावा ने कहा- महेश जोशी मंत्रिमंडल में है और इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ही जवाब दे सकते हैं, अगर संगठन से जुड़ा कोई मामला है तो बोल सकता हूं मैं, मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आलाकमान को चैलेंज व छठी का दूध याद दिला देने के बयान पर कहा- इस मामले में एक बार मुख्यमंत्री गहलोत से बात करनी चाहिए, अगर मैं ऑफिस बैरियर होता तो देता कड़ा जवाब, मुझे अभी आए हुए 5 महीने ही हुए हैं, राजस्थान को समझना आसान काम नहीं है, मैं छोटे वर्कर से लेकर पार्टी के तमाम नेताओं से मिल रहा हूं, इतनी जल्दी कोई फैसला लेना नहीं चाहता हूं जो भी फैसला होगा पार्टी के हित में होगा