Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया‘सरकार आती-जाती रहेंगी, पासवानजी यहां टिके रहेंगे'

‘सरकार आती-जाती रहेंगी, पासवानजी यहां टिके रहेंगे’

Google search engineGoogle search engine

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. उनके साथ ही 57 सांसद मंत्री पद व गोपनियता की शपथ लेकर मंत्रीमंडल में शामिल हुए हैं. हालांकि इस मंत्रीमंडल में करीब-करीब सभी सांसद बीजेपी के हैं लेकिन इस लिस्ट में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान भी मौजूद हैं. लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का घटक दल है लेकिन पासवान पर सोशल मीडिया के यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं. रामविलास पासवान को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री का दायित्व ​सौंपा गया है.

पासवान के ट्रोल होने की वजह यह है कि कितनी ही सरकारें बनी लेकिन पासवान अपनी जगह बने रहे. यहां तक की विपक्षी सरकारों में भी उनका मंत्री पद कभी धुमिल नहीं हुआ. पासवान एनडीए से पहले यूपीए सरकार में भी मंत्री थे. वहीं वीपी सिंह सरकार (1989) में वे पहली बार केंद्रीय मंत्री बने थे. ऐसे में उनपर एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है कि सरकारों का क्या है. वो तो आती जाती रहेंगी लेकिन पासवानजी हमेशा सदन में टिके रहेंगे. रोशन राय ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए साल 2089 में भी रामविलास पासवान को शपथ लेते हुए ​पोस्ट किया है.

@RoshanKrRai

@Kirtishbhat

@RoshanKrRai

@Kirtishbhat

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img