राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भरतपुर से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे रामस्वरूप कोली ने अपनी हार के लिए भरतपुर के विधायकों और पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली को ठहराया जिम्मेदार, रामस्वरूप कोली ने एक इंटरव्यू में कहीं यह बात, कोली ने कहा- पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली ने संजना जाटव को दिया है कन्यादान, बहादुर सिंह ने संजना जाटव को जिताने में की मदद, बहादुर सिंह ने लोगों से यह कहकर उसको जिताया की कन्यादान करना है और कन्यादान के रूप में मिले वोट, सचिन पायलट की वजह से भी हुआ नुकसान, संजना जाटव थी सचिन पायलट की उम्मीदवार, पायलट ने उनके लिए किया प्रचार, पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को लेना चाहिए था भाजपा में, जिसका हमें होता फायदा, गुर्जर हमारे क्षेत्र में करते हैं अवैध खनन, अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने से गुर्जर हुए नाराज, जिससे हमें हुआ नुकसान, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को हमने रुकवा दिया, इसके बावजूद भी हुआ नुकसान, मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया प्रयास, लेकिन हम वहां भी हार गए, बयाना से विधायक रितु बनावत और ऋषि बंसल ने मेरा खुलकर किया विरोध, जबकि मैंने उनको जो इज्जत दी, वह नहीं दे सकता कोई भी, विधायक नोक्षम चौधरी ने चुनाव के दौरान नहीं उठाया कभी भी मेरा फोन, एससी-एसटी के आरक्षण खत्म करने के कांग्रेस के प्रचार से हमें हुआ नुकसान, हम प्रधानमंत्री की योजनाओं को नहीं पहुंचा पाए घर-घर तक, आरक्षण से छेड़छाड़ को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाई गई अफवाह से भी हुआ नुकसान



























