धुंआ पॉलिटिक्स पर अब बोले प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा, कांग्रेसी विधायकों की बयानबाजी को लेकर भाजपा प्रवक्ता व चोमू विधायक रामलाल शर्मा ने कसा तंज, भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा- धुंआ निकालने में लगे हैं कांग्रेस के नेता, एक नेता कहते हैं कि मेरे में दम है मैं निकाल दूंगा धुंआ,
तो दूसरे नेता कहते हैं कार्यकर्ता निकाल देंगे बीजेपी का धुंआ, मैं कहता हूं आगामी विधानसभा चुनावों में जनता निकाल देंगी कांग्रेस का धुंआ, कांग्रेस के विधायक उठा रहे है भ्रष्टाचार के मुद्दे लेकिन मुखिया मजबूरी वश नहीं कर रहे कोई कार्रवाई, गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने खेतड़ी में एक सभा के दौरान कहा था कि जब मैं विरोध करता हूं तो ऐसा विरोध करता हूं निकाल देता हूं धुंआ, पायलट के इस बयान के बाद बीते दिन कांग्रेस की कार्यशाला को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा था कि यहां सभागार में बैठा हुआ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता निकाल देगा बीजेपी की धुंआ