रामलाल जाट चाहते है पायलट चले जाएं कांग्रेस छोड़कर, जाट के बयान पर हेमाराम चौधरी का पलटवार

hemaram choudhary on ramlal jat
hemaram choudhary on ramlal jat

गहलोत सरकार में पायलट गुट के मंत्री हेमाराम चौधरी ने रामलाल जाट के बयान पर किया पलटवार, मंत्री राम लाल जाट के बयान पर पायलट गुट के हेमाराम चौधरी ने कहा- मंत्री रामलाल जाट का बयान सुनकर मैं खुद हूं हैरान, अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले मंत्री जी ने 25 सितंबर को खुद क्या किया, ऐसे बयान देने से कांग्रेस को सत्ता में वापस आने के लिए होगी दिक्कत वह यह चाह रहे हैं कि सचिन पायलट चले जाएं कांग्रेस छोड़कर, हम कांग्रेस के मालिक बने रहें इस कारण दिया है बयान, अब आने वाले समय में एक बार फिर पायलट गुट और गहलोत गुट के बीच जमकर चल सकते है शब्दबाण, बता दें, मंत्री रामलाल जाट ने पायलट पर साधा था निशाना, यहां गहलोत सरकार के खिलाफ बोल कर राहुल गांधी के पक्ष में बोल देते हैं दो लाइन, यहां गहलोत सरकार की खिलाफत करके बोल देते है आलाकमान के पक्ष में, इससे उनका भी हो जाता है काम, इस तरह से दोगलापन करने का तरीका है गलत, रहना है तो रहो कांग्रेस में, कांग्रेस के लिए करो काम

Google search engine