खींवसर के आकला गांव में जनसंपर्क के लिए पहुंचे RLP चीफ हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रामेश्वर डूडी एक किसान का बेटा है इसलिए हम उनके साथ हैं. प्रदेश सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है. वे RCA अध्यक्ष बनने के हकदार थे लेकिन उन्हें पर्चा तक भरने नहीं दिया गया. उनके इस संघर्ष में आरएलपी उनके साथ है और डूडी को उनका हक दिलाने का प्रयास किया जाएगा.