कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) अपनी जान को खतरा बता सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पूर्व में उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप में दो आरोपी सिरसा पुलिस के हथ्थे चढ़ चुके हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें जल्द ही ‘Y’ श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. इस संबंध में डूडी पूर्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मिल चुके हैं.
वहीं दूसरी ओर, डूडी ने पुलिस और प्रदेश सरकार पर अपनी सुरक्षा को लेकर ढिलापन का आरोप लगाया. रामेश्वर डूडी ने अपनी ही सरकार पर कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्होंने 8 दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और डीजीपी भूपेंद्र सिंह को अपनी सुरक्षा के मद्देनजर खत लिखा था. गंभीर मामला होने के बाद भी पुलिस अपनी स्वेच्छाचारिता दिखा रही है. इस बारे में न तो सरकार और न ही पुलिस कोई कदम उठा रही है.
ये बयान देकर डूडी ने न केवल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया, साथ ही गहलोत सरकार पर भी इशारों इशारों में निशाना साध दिया. अपने दिए बयान में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में तो सभी जानते ही हैं. यहां लोगों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए जो हो नहीं रहा है.
रामेश्वर डूडी के इस आरोपों का खंडन करते हुए जयपुर के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डूडी की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनकी हत्या की सुपारी लेने वाले मामले की जांच एसओजी को सौंप दी गई है. उन्होंने ‘Y’ केटेगिरी की सुरक्षा जल्दी मुहैया कराने की बात कही.
गौरतलब है कि पिछले दिनों हरियाणा की सिरसा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा किया है. दोनों में से एक आरोपी बीकानेर का रहने वाला है. रंजीश के चलते ये हत्या की साजिश बनाई जा रही थी. बीकानेर के पूर्व कांग्रेस सांसद रामेश्वर डूडी ने इसे पॉलिटिकल रंजिश का रंग देते हुए हत्या की साजिश रचने की बात कही थी. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के आवास पर पहुंच कर खुद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.
इनका कहना है…
अभी तक सुरक्षा नहीं दी गई है. लोग मेरी हत्या के पीछे पड़े हैं. मैंने 8 दिन पहले ही डीजीपी और सीएम को पत्र लिखा था कि मेरी जान की जिम्मेदारी सरकार की है लेकिन पुलिस स्वेच्छाचारिता दिखा रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में तो आप जानते ही हैं. लोगों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए जो नहीं हो रहा है.
– रामेश्वर डूडी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस
रामेश्वर डूडी को गत दिनों धमकी मिली थी. इसके लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मामले की जांच एसओजी को सौंपी है. राज्य सरकार ने डूडी की सुरक्षा में एक पीएसओ लगा दिया. अब दो पीएसओ और लगाए गए हैं. वाई कैटेगिरी की सुरक्षा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी.
– भूपेंद्र सिंह, डीजीपी जयपुर