70d8c61b dd0c 4c89 bc93 b226b97e4373
70d8c61b dd0c 4c89 bc93 b226b97e4373

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर किया पलटवार, बीजेपी के कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर दिया था विवादित बयान, बीजेपी प्रत्याशी ने कहा था कि कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा, वही सचिन पायलट ने बिधूड़ी पर हमला करता करते हुए कहा- भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं, कांग्रेस सांसद एवं AICC महासचिव प्रियंका गांधी जी पर भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ, भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है, पायलट ने आगे कहा- भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए

Leave a Reply