जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष का पद छोड़ने वाले फारूख अब्दुल्ला का बड़ा बयान, भगवान राम को पूरे विश्व का बताया भगवान, अब्दुल्ला ने कहा- ‘जो समझते हैं कि राम सिर्फ उनके हैं भगवान, लेकिन मैं कहता हूं राम सिर्फ हिंन्दुओं के नहीं बल्कि उनके भी हैं भगवान हैं जो नहीं मानते हैं भगवान को,’ एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा- ‘आज मंदिर और मस्जिद की लड़ाई नहीं है बल्कि नेता पैदा करते हैं धार्मिक विभाजन, कोई धर्म चोरी, बलात्कार, बेइमानी करने को नहीं कहता, कोई धर्म खराब नहीं बल्कि इंसान है खराब, भगवान से सही दिशा दिखाने की करिए मांग, क्योंकि मैं जब अपना धर्म सीख लूंगा तो मुझे कोई धर्म नहीं लगेगा खराब,’ इसय8के साथ जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने सभी को एक साथ इक्ठ्ठे होने और धर्म को मजबूत करने की अपील की