‘ओलंपिक मैन’ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव को नामांकन सौंपा. उनका प्रचार और समर्थन करने खुद आध्यात्मिक गुरू बाबा रामदेव भी जयपुर पहुंचे हैं. नामांकन से पहले राज्यवर्धन मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर पहुंचे और बप्पा का का आशीर्वाद लिया. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. वह दूसरी बार इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस की कृष्णा पूनिया हैं. नामांकन के समय किरोडी मीणा, सतीश पूनिया व राव राजेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश को ओलंपिक गेम्स में रजत पदक जीत सम्मान दिलाया है. वहीं कृष्णा पूनिया तीन बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.
नामांकन पत्र भरने जाते समय उन्होंने कुछ देर न्यायालय परिसर में रुककर अधिवक्ता बंधुओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि ये हमारे समाज के वो स्तंभ हैं जो सत्य के पक्ष में हमेशा खड़े होकर देश की मजबूत आवाज बनते हैं. ऐसी आवाजों को मजबूत करने का संकल्प लेकर नामांकन पत्र भरने के लिए प्रस्थान कर रहा हूं.



























