‘अशोक गहलोत ‘हटने’ और ‘घटने’ से आगे कभी…’ -राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का पलटवार

Rajyavardhan Singh Rathore on gehlot
Rajyavardhan Singh Rathore on gehlot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बयान पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया पलटवार, CM को हटाने की दिल्ली तक साजिश वाले गहलोत के बयान पर बोले कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कहा- जिस व्यक्ति को खुद हमेशा रहता था डर कि उसे हटा दिया जाएगा, वह आज दूसरों को हटाए जाने की कर रहा है बातें, राठौड़ ने आगे चुटकी लेते हुए कहा- अशोक गहलोत ‘हटने’ और ‘घटने’ से आगे कभी बढ़ नहीं पाए, यही उनके जीवन की सच्चाई है, इतना ही नहीं मंत्री राठौड़ ने आगे कहा-जब अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे तब उनके ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट विधायकों को लेकर चले गए थे, ये सारा देश जानता है, विधानसभा चुनाव के बाद से गहलोत हाशिये पर हैं, इसलिए खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं, बता दें जोधपुर में अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए आज दिया है एक चौकानें वाला बयान, गहलोत ने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पद से हटाने के लिए राजस्थान से लेकर दिल्ली तक चल रहा है भयंकर षडयंत्र, प्लानिंग पूरी हो चुकी है, हम बार-बार उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे समझ नहीं पा रहे हैं

Google search engine