भाजपा की सरकारों पर पायलट के भ्रष्टाचार के आरोप पर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का राठौड़ी वार, कहा- सचिन पायलट खुद थे सरकार का हिस्सा, कांग्रेस के प्रदेश रंधावा ने कहा है कि यह भ्रष्टाचार का मुद्दा उन्हें उठाना चाहिए था विधानसभा में, पार्टी फॉर्म में कांग्रेस प्रभारी ने किया स्पष्ट, आज तक उन्होंने कोई मुद्दा नहीं उठाया, जब उनको लगता है कि वाकई में है ऐसी कोई बात तो हर विधायक को विधानसभा में मुद्दा उठाने का है अधिकार, पायलट खुद थे मंत्री, इनको पूरा अधिकार था कैबिनेट में मुद्दे उठाने का, लेकिन उस समय हमने इनकी नहीं सुनी कोई आवाज, क्योंकि स्वार्थ की चल रही थी राजनीति, आगे बढ़ने के लिए इनको चाहिए एक छड़ी, यह छड़ी अब राजस्थान नहीं है देने वाला, बता दें आज अनशन समाप्त करने के बाद पायलट ने भाजपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा था, भाजपा की सरकारें है जहां वहां है भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई रहेगी जारी



























