राजस्थान में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही गारंटी यात्रा पर जयपुर ग्रामीण सांसद व भाजपा के झोटवाड़ा से प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने साधा निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- ऊंची ऊंची बातें करना, झूठे वादे करना, बड़ी-बड़ी घोषणा करना और फिर पतली गली से भाग जाना, इसमें नहीं है कोई नई बात, यह तो कांग्रेस यहां करती आ रही है पिछले 5 साल से, देश में करती आ रही है लंबे अरसे से, इसमें नहीं है कोई नई बात, गारंटी गारंटी में होता है फर्क, व्यक्ति व्यक्ति में होता है फर्क, प्रधानमंत्री मोदी का है एक अलग व्यक्तित्व, इनके सभी नेता हैं एक जैसे, इनके चाइना माल वाली गारंटी अब नहीं चलेगी राजस्थान में, राजस्थान इनको लगाकर रहेगा ठिकाने, ये लोग चाहे कितनी ही गारंटी कर ले, गाड़ियां घूमा ले, अब लूट की दुकान होगी बंद, दशहरा मनाया जाएगा 25 नवंबर को, जब बुराई के ऊपर अच्छाई की होगी जीत