सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप, कहा- कांग्रेस केवल जुटी हुई है तुष्टीकरण में, जिसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है हिंदुओं को, हिंदुओं को रामनवमी, हनुमान जयंती जैसे पर्वों पर शोभायात्रा तक नहीं निकालने दी जा रही, जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदुओं पर चलाया जा रहा बुलडोजर, करौली और जोधपुर जैसे शहरों में हिंदुओं के पर्व पर हो रहे देंगे, पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का है बोलबाला, दलितों, महिलाओं पर बढ़े हैं अत्याचार, वहीं दलितों के उत्पीड़न के मामलों में भी हुई है बढ़ोतरी, जगह-जगह से हिंदुओं का पलायन होने की हो रही है स्थिति, गुंडे खुलेआम कर रहे हैं काम पुलिस कुछ नहीं कर रही, राजस्थान सरकार के तुष्टीकरण के कारण बम ब्लास्ट के अपराधी खुले घूम रहे हैं, इंसानियत नहीं देखी सिर्फ वोट बैंक देखा है, खनन माफियाओं का तांडव है राजस्थान में, उनके विधायक खुद बोलते हैं कि खनन माफिया के सरगना उनके खनन मंत्री, राज्य सरकार ने वीरांगनाओं को किया परेशान, राज्य सरकार के मंत्रियों ने किए झूठे वादे, वीरांगनाओं को नियमों का पढ़ाया जा रहा है पाठ