rjybtt
rjybtt

राजस्थान में एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना हुई जारी, आज से प्रत्याशी दाखिल कर सकते हैं अपना नामांकन, अभी तक कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की नहीं की है घोषणा, भाजपा के पास इस सीट को जीतने के लिए है पर्याप्त बहुमत, लेकिन अगर कांग्रेस भी उतारती है उम्मीदवार तो ऐसी स्थिति में 3 सितंबर को होगा मतदान, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार आज जारी हुई अधिसूचना, 21 अगस्त होगी नामांकन की आखिरी तारीख़, 27 अगस्त तक नामांकन ले सकेंगे वापस, ज़रूरी हुआ तो 3 सितंबर को होगा मतदान, बता दें राजस्थान में राज्यसभा की हैं कुल 10 सीटें, इनमें से 5 कांग्रेस और 4 है भाजपा के पास, एक सीट है फिलहाल खाली, इसी सीट पर होगा चुनाव, इस सीट को भाजपा द्वारा जीतने के बाद कांग्रेस-भाजपा दोनों के पास हो जाएगी 5-5 सीट

Leave a Reply