दनादन गोलियों से भूनकर मारे गए गैंगस्टर राजू ठेहट का तीसरे दिन सोमवार को हुआ पोस्टमार्टम, सैंकड़ों लोगों की भीड़ के बीच ठेहट और दूसरे मृतक ताराचंद दोनों के शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद सौपें गए परिजनों को, पोस्टमॉर्टम में तीन चिकित्सकों की टीम ने राजू ठेहट के शव से निकालीं 25 से ज्यादा गोलियां, जबकि ताराचंद को दो गोली लगने की हुई पुष्टि, पोस्टमार्टम में राजू ठेहट के कमर से ऊपर के हिस्से में ही गोलियां लगना आया है सामने, सीने, कंधे व चेहरे पर गोलियां पाई गई है राजू के, पोस्टमार्टम के बाद राजू ठेहट का शव पुलिस सुरक्षा के बीच लाया गया ठेहट के गांव, जहां घटना के करीब 55 घंटे बाद किया गया राजू ठेहट का अंतिम संस्कार, इधर, हत्याकांड के आरोपी मनीष उर्फ बच्चिया तथा विक्रम गुर्जर को भारी सुरक्षा के बीच पेश किया गया कोर्ट में, जहां से दोनों को सात दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया पुलिस को, गोली लगने से घायल जतिन व सतीश को उपचार के बाद पेश किया जाएगा कोर्ट में