Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जयपुर में राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने किया विरोध, तो राज्यवर्धन...

जयपुर में राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने किया विरोध, तो राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया ये बड़ा बयान

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, झोटवाड़ा विधानसभा से विधायक का टिकट मिलने के बाद सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया बयान, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाऊंगा, वही दूसरी तरफ जयपुर में बीजेपी दफ्तर के बाहर पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत के टिकट काटने पर समर्थक कर रहे है विरोध, कुछ कार्यकर्ता राठौड़ को बाहरी बताते हुए उनका कर रहे हैं विरोध, वही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- साल 1990 में जब मैं 21 साल का हुआ तब मैं पहली बार वैशालीनगर में अपने मताधिकार का किया था प्रयोग, तभी से वह इसी झोटवाड़ा विधानसभा सीट के हैं मतदाता, तो बाहरी कैसे हो सकते हैं?, इसके साथ ही उन्होंने कहा- स्थानीय लोगों के बीच मैं तो पहले भी था, अब पार्टी ने दी है नई जिम्मेदारी, इसके लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का जताता हूं आभार कि उन्होंने मुझ पर जताया विश्वास, मुझे यह मौका दिया है जिसे मैं करूँगा पूरी ईमानदारी के साथ पूरा, राठौड़ ने आगे कहा- प्रदेश में बनानी है डबल इंजन की सरकार, जिससे राजस्थान का होगा विकास और सपनों का राजस्थान बनेगा

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

एक त्रस्त पाठक on डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पूरा किया चैलेंज, सुबह-सुबह ही आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा: मीणा समाज के दिग्गज नेता और बीजेपी से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपना चैलेंज किया पूरा, आज सुबह सुबह ही मीणा समाज के युवाओं के साथ आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा, इससे पहले विधायक रामकेश मीणा ने दी थी चुनौती, रामकेश ने कहा था- ‘एक अगस्त को आमागढ़ में जिसने भी भगवा झंडा फहराया, वो कितना मजा चखकर जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं है,’ सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रामकेश मीणा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा था- ‘मैं एक अगस्त को आउंगा और समाज का ध्वज आमागढ़ दुर्ग पर लहराउंगा’, कोई रोक सके तो रोक लेना,’ हालांकि पुलिस विभाग ने भी जारी की थी चेतावनी, किसी को भी वहां नहीं आने की दी थी चेतावनी, लेकिन डॉ मीणा ने सभी चुनौतियों और चेतावनियों को दरकिनार कर फहराया मीन भगवान का झंडा, सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे डॉ मीणा के वीडियो और फोटोज
Devendra saran on ‘शीशराम ओला थे दिग्गज नेता, भाटिया की टिप्पणी से जाट समाज में रोष, तुरंत मांगें माफी’- बेनीवाल: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शीशराम ओला पर बयान के बाद सियासी बवाल, RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की कड़ी निंदा, बेनीवाल का बयान- ‘शीशराम ओला रहे हैं किसानों के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला जी के सम्बन्ध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा की गई टिप्पणियों की मैं करता हूं निंदा, शीशराम ओला जी ने आजीवन सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में जो दिया योगदान उसको कभी भुलाया नही जा सकता, गौरव भाटिया द्वारा की गई टिपण्णी से झलक रही है उनकी संकीर्ण मानसिकता, उक्त टिप्पणी को लेकर जाट समाज के साथ सर्व समाज में रोष है व्याप्त’, हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘गौरव भाटिया को तत्काल मांगनी चाहिए माफी’ अपने बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं गौरव भाटिया, गौरव ने शुक्रवार को एक चैनल पर की थी शीशराम ओला पर अमर्यादित टिप्पणी
Naresh Choudhary on संविदा पर कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को बेनीवाल ने बताया बेरोजगारों के साथ अन्याय, CM गहलोत से किए सवाल: कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर उठाये सवाल, कंप्यूटर शिक्षकों का नए कैडर सृजित कर स्थाई भर्ती के स्थान पर संविदा भर्ती की घोषणा को बताया बेरोजगारों के साथ अन्याय, बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा – अशोक गहलोत जी मैं आपका ध्यान राजस्थान सरकार के बजट घोषणा 2021-21 के बिंदु संख्या 99 की तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा, कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने की बात कही मगर स्थाई भर्ती के स्थान पर संविदा आधार भर्ती की घोषणा हुई जो बेरोजगारों के साथ है अन्याय, आज के इस IT युग में एक तरफ जहां हम स्कूलों में कम्प्यूटर व अन्य संसाधन उपलब्धता की बातें करते है वहीं दूसरी तरफ कम्प्यूटर शिक्षकों की मांग को लगातार राजस्थान सरकार की ओर से किया जा रहा है अनदेखा, अशोक गहलोत जी आप संविदा के स्थान पर स्थाई भर्ती निकालकर कम्प्यूटर शिक्षकों के पद भरें ताकि बेरोजगारों के साथ हो सकें न्याय, वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा है अत्यंत जरूरी, ऐसे में संविदा आधारित भर्ती निकालकर सरकार केवल अपनी जिम्मेदारी से चाह रही है बचना, जबकि सरकार ने यदि बजट घोषणा की पालना में काडर सृजित किया है तो करनी चाहिए नियमित भर्ती ! राजस्थान सरकार इस पुरे मामले पर लेवे संज्ञान, बता दें, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कंप्यूटर शिक्षक के नए कैडर के अनुसार संविदा के आधार पर 10,453 पद भरने की दी है मंजूरी