bjp rajasthan
bjp rajasthan

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, झोटवाड़ा विधानसभा से विधायक का टिकट मिलने के बाद सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया बयान, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाऊंगा, वही दूसरी तरफ जयपुर में बीजेपी दफ्तर के बाहर पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत के टिकट काटने पर समर्थक कर रहे है विरोध, कुछ कार्यकर्ता राठौड़ को बाहरी बताते हुए उनका कर रहे हैं विरोध, वही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- साल 1990 में जब मैं 21 साल का हुआ तब मैं पहली बार वैशालीनगर में अपने मताधिकार का किया था प्रयोग, तभी से वह इसी झोटवाड़ा विधानसभा सीट के हैं मतदाता, तो बाहरी कैसे हो सकते हैं?, इसके साथ ही उन्होंने कहा- स्थानीय लोगों के बीच मैं तो पहले भी था, अब पार्टी ने दी है नई जिम्मेदारी, इसके लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का जताता हूं आभार कि उन्होंने मुझ पर जताया विश्वास, मुझे यह मौका दिया है जिसे मैं करूँगा पूरी ईमानदारी के साथ पूरा, राठौड़ ने आगे कहा- प्रदेश में बनानी है डबल इंजन की सरकार, जिससे राजस्थान का होगा विकास और सपनों का राजस्थान बनेगा

Leave a Reply