राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच आपसी खींचतान का दौर जारी, डोटासरा ने आज पत्रकारों से बातचीत में राठौड़ पर बोला करारा हमला, कहा- चूरू की जनता ने उन्हें मान सम्मान दिया और वह वहां से चाह रहे हैं भागना, हम जीत रहे हैं चुरू, राजस्थान हम जीत रहे हैं, सरकार बन रही है हमारी, बौखलाहट में राजेंद्र राठौड़ दे रहे है कुछ भी बयान, भारतीय जनता पार्टी है नेतृत्व विहीन पार्टी, भाजपा नहीं होगी सफल, प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर इस बार वोट मिलने वाले हैं वोट, इसका उदाहरण हमने पंजाब, हिमाचल, कर्नाटक में देखा, राजेंद्र राठौड़ चूरू से चुनाव नहीं लड़ेगा, अगर लड़ेगा तो हारेगा, राजेंद्र राठौड़ नहीं है चूरू के, अब भागना चाहते हैं चूरू से, वह तो है हनुमानगढ़ के, राजेंद्र राठौड़ बौखलाहट में कह रहे थे यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी और जनता का होगा, जनता ही देगी इन्हें जवाब, जनता नहीं दे रही है इनका साथ, जनता हमारी योजनाओं से है खुश, भाजपा के नेता बौखलाहट में कर रहे हैं बयानबाजी