राजस्थान में प्रवेश करने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले प्रदेश में शुरू हो सकता भारी गैंगवार, आज सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की 3-4 लोगों ने गोली मारकर की हत्या, सूत्रों की मानें तो लॉरेंस विश्नोई ग्रुप ने ली है हत्या की जिम्मेदारी, विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, आनंदपाल सिंह से भी जुड़ रहे हैं हत्या के तार, बाकी के दुश्मनों को भी ठिकाने लगाने की बात आ रही है सामने, ऐसे में प्रदेश में बड़ी गैंगवार की घटना से नहीं किया जा सकता है इनकार, वहीं इस गैंगवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बताया राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान, राठौड़ ने कहा- जब पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कसेगी तो अपराधी एक-दूसरे के खिलाफ बेखौफ होकर ऐसे ही खुलेआम गैंगवार की घटना को देंगे अंजाम, जिससे राज्य और ज्यादा बनेगा असुरक्षित, आज शेखावाटी क्षेत्र बन गया है अपराधियों की शरणस्थली, जहां गैंगस्टर सरेआम हत्याएं कर उसका सोशल मीडिया पर कबूलनामा कर पुलित तंत्र को खुलेआम दे रहे हैं चुनौती, पुलिस का इकबाल अपराधियों के आगे हो गया है नतमस्तक, पुलिस प्रशासन आ रहा है बेबस नजर, एक ओर प्रदेश में सरेआम चल रही हैं गोलियां, हो रही हैं हत्याएं, हो रही है गैंगवार, व्यापारियों से मांगी जा रही है रंगदारी, आमजन दहशतगर्दी के साये में जीने को है मजबूर, वहीं दूसरी ओर पूरी सरकार जनता की सुरक्षा को अपराधियों के भरोसे छोड़कर लगी है युवराज राहुल गांधी की खिदमत में