गहलोत–पायलट की कांग्रेस हाईकमान के साथ हुई बैठक को लेकर राठौड़ ने कसा जोरदार तंज, कही ये बात

rathore on gehlot-pilot
rathore on gehlot-pilot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट की आपसी सियासी खींचतान को सुलझाने को लेकर दिल्ली में कल हुई बैठक, 4 घंटे चली बैठक के बाद यह निर्णय हुआ कि सीएम गहलोत-पायलट दोनों ही नेता मानेंगे आलाकमान की बात, वही अब इस पर प्रदेश भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कसा जोरदार तंज, राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘मैं तो वोही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल’, किस्सा कुर्सी के खेल का खिलौना किसको मिलेगा, यह दूर की है कौड़ी, नौंवी बार फिर उसी भाव भंगिमा में दोनों नेता, वो ही आलाकमान, वो ही किरदार और हर बार की तरह इस बार भी नतीजा शून्य ही आएगा क्योंकि कांग्रेस के इन दोनो नेताओं में जारी मनभेद का कोई इलाज आलाकमान के पास भी नहीं है, राठौड़ ने आगे कहा- हर बार की भांति इस बार भी दोनों नेताओं के खिलखिलाते चेहरों के पीछे का असली रंग चुनाव के नजदीक आते साफ दिख जाएगा

Google search engine