प्रत्याशियों के विरोध पर बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- कांग्रेस के लोग इस तरह का वातावरण बनाने की करते है कोशिश

Rajendra Rathore
Rajendra Rathore

राजस्थान में भाजपा अभी तक घोषित कर चुकी है 41 प्रत्याशियों के नाम, इनमें से करीब 8-9 प्रत्याशियों का देखा जा रहा है भारी विरोध, प्रत्याशियों के विरोध के सवाल पर बोले वरिष्ठ भाजपा नेता व चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़, विरोध वाली सीटों पर टिकट बदलने के पत्रकारों के सवाल पर कहा- एक बार छोटा हुआ तीर वापस नहीं लौटता, भारतीय जनता पार्टी उन पार्टियों में नहीं है जो उच्च स्तर पर किए गए निर्णय पर कोई बदलाव करे, जो कुछ निर्णय करना है आला कमान को करना है, प्रत्याशी बदलने की किसी प्रकार की अभी तक नहीं है कोई बात, एक सप्ताह पहले जो विरोध था, वह नहीं है आज, समझाइश होगी, हम सब हैं एक साथ, वहीं पूर्व मंत्री राजपाल सिंह के समर्थकों द्वारा झोटवाड़ा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को काले झंडे दिखाए जाने के सवाल पर कहा- भाजपा का कोई कार्यकर्ता इस प्रकार का नहीं कर सकता काम, यदा कदा एक कार्यकर्ता की आड़ में कांग्रेस के लोग इस प्रकार का वातावरण बनाने की करते हैं कोशिश, जिसमें वह नहीं होंगे कामयाब

Google search engine

Leave a Reply