rathore on shekhawat
rathore on shekhawat

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीते दिनों वायरल हुए वीडियो के बाद से ही राजस्थान में भाजपा के सीएम चेहरे को लेकर अटकलें हो गयी है तेज, मंत्री शेखावत ने वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का राज लाने पर ईआरसीपी लाने की कही थी बात, वायरल वीडियो पर आज बीकानेर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- कोई राज की नहीं है बात, राज को रहने दो राज, हमारी पार्टी में है अनुशासन, सब तय करेगा आलाकमान, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों के सवाल आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस पर जवाब देते हुए राठौड ने कहा- हमारा चेहरा है कमल का फूल, हमारा चेहरा होंगे दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी, हमारी पार्टी में है अनुशासन, हमारे सब तय होता है आलाकमान से, वहीं पत्रकारों के सवाल राज की बात क्या है? इस पर जवाब देते हुए राठौड ने कहा- इसमें राज की नहीं है कोई बात नहीं है. राज को रहने दो राज, हम आपस में कर रहे थे बात कि गहलोत साहब ईआरसीपी पर कब तक करेंगे राजनीति, दौसा में पीएम मोदी आये, उस समय पीएम ने कहा कि इंटरलिंक के प्रोजेक्ट में हम ईआरसीपी परियोजना को करना चाहते है शामिल, राजस्थान की सरकार उसमें भेजे प्रस्ताव, राजस्थान की सरकार अटका रही है रोड़े, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भाजपा की सरकार आती है तो हम सहजता से इसे कर देंगे लागू

Leave a Reply