भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पायलट की प्रेस वार्ता पर दिया बड़ा बयान, आज पायलट ने अपने बयान में कहा था कि सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा राजे है सीएम गहलोत की नेता, इसके साथ ही पायलट ने पेपरलीक व भ्रष्टाचार को लेकर 11 मई को जन संघर्ष यात्रा निकालेंगे का किया है एलान, अब इस पर राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा- कांग्रेस में जारी साढ़े 4 साल का अंतर्विरोध आखिरकार एक बार फिर आ ही गया सड़कों पर, 11 मई को अजमेर में आरपीएससी से निकलने वाली जन संघर्ष यात्रा का नाम अगर कांग्रेस संघर्ष यात्रा रहे तो रहेगा ज्यादा उचित, हैरानी की बात है कि भ्रष्टाचार पर साढ़े 4 साल तक एक शब्द नहीं बोलकर भाजपा नेताओं के कंधे का इस्तेमाल करने वाले दोनों नेताओं को अपने बिकाऊ विधायक भी आने लगे नजर, और आने लगा भ्रष्टाचार भी नजर, इसके लिए बधाई दोनों नेताओं को, राठौड़ ने आगे कहा- मुख्यमंत्री के राजाखेड़ा में दिये बयान व पूर्व उपमुख्यमंत्री के आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह हो गया है प्रमाणित, कि कांग्रेस सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और खा रही है बाड़ ही खेत को, अंतर्कलह की बुनियाद पर टिकी इस भ्रष्ट सरकार की अब दूर नहीं है विदाई