चुनावी वर्ष में राजस्थान में हुई ED की एंट्री पर बोले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कहा- ED की एंट्री पर कांग्रेस अब कर रही है सवाल, लेकिन जब कांग्रेस से आवाम कर रही थी सवाल, उस वक्त कहां थे जब डीपी जारोली ने कहा था कि मैं तो बनाया जा रहा हूं बलि का बकरा, तार तो कहीं और जुडे़ हैं, जब अधिकार नहीं होने के बावजूद राजीव गांधी स्टडी सर्किल के सुपरविजन में रीट की परीक्षा आयोजित करवाई, सीएम गहलोत बाबूलाल कटारा को आरपीएससी का सदस्य नियुक्त करते हैं, नामजद कटारा के लोग कहते हैं कि डेढ़ करोड़ रुपए देकर बना हैं आरपीएससी का सदस्य, भूपेंद्र फरार है, मंत्रियों का सोशल मीडिया करता है संचालित, कांग्रेस इसलिए बौखलाई हुई कि दूध का दूध, पानी का पानी होगा, असली किरदारों के चेहरों से हटेगा नकाब, सारी बात आएगी सामने