img 8950
img 8950

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, राठौड़ आज रहे चुरू-तारानगर के दौरे पर, इस दौरान विधानसभा चुनाव में तारानगर से हुई खुद की हार पर बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- जनता जनार्दन का निर्णय है मुझे स्वीकार, कई जयचंद ने निभाई अपनी भूमिका, मुंह में राम बगल में छुरी लेकर भी किए काम, वहीं लोग अब सत्ता के नजदीक आने की कोशिश में लगे हैं, उनके चेहरे से नकाब खींचने के लिए कार्यकर्ता हैं आतुर, जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मत की पेटी से भाजपा सरकार निकल चुकी है बाहर, भजनलाल की सरकार ऐसे भजन करेगीं कि वाणी से निकलेगा कल्याण कल्याण, आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार तीसरी बार केंद्र में बनेगी भाजपा सरकार

Leave a Reply