मंत्री गोविंद राम मेघवाल के खरीद फरोख्त के बयान पर बोले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री गहलोत के बाद अब उनके खेमे के साथी मंत्री गोविंदराम मेघवाल विधायकों की खरीद फरोख्त और फोन टैंपिंग को लेकर भाजपा पर लगा रहे हैं अनर्गल आरोप, जब सरकार है कांग्रेस की, गृह विभाग के मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री गहलोत है तो फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं करते ? फोन टैपिंग का ब्यौरा जांच के लिए क्यों नहीं सौंपते? मंत्री मेघवाल का बयान और यह तथ्य प्रमाणित करते हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर फोन टैपिंग हो रही थी, वहीं तत्कालीन मुख्य सचेतक ने फोन टैपिंग केस में एसीबी और एसओजी में एफआईआर दर्ज कराई तो फिर मुख्यमंत्री गेहलोद के निर्देश पर एफआर क्यों लगाई गई? कांग्रेस के नेता पुराना राग अलापकर अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करना करें बंद और जनहित पर ध्यान दें तो होगा बेहतर, दरअसल बीते दिन बीकानेर में मंत्री मेघवाल ने कहा था मेरे पास भी आया था फोन, मेरे पास है रेकॉर्डिंग, मैने कहा पैसों में पशु बिकते है इंसान नहीं