राजेन्द्र राठौड़ ने खोला राहुल के दाढ़ी बढ़ाने का राज, कहा- स्कूली बच्चों व नरेगाकर्मियों को उतारा जा रहा यात्रा में

img 20221210 wa0226
img 20221210 wa0226

कन्याकुमारी से शुरू हुई और कश्मीर तक जारी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ ही राहुल बढ़ी हुई दाढ़ी भी आई सियासी चर्चाओं में, अब भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी की दाढ़ी को बनाया जा रहा है निशाना, हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमन्त कुमार बिस्वा ने बढ़ी हुई दाढ़ी को लेकर उनकी तुलना कर दी थी क्रूर मुस्लिम शासक सद्दाम हुसैन से, अब राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साधा राहुल की दाढ़ी पर निशाना, राठौड़ ने कहा- राहुल गांधी दाढ़ी बढ़ाकर देश के लोगों को गुमराह करने की कर रहे हैं कोशिश, वो यह दिखाना चाहते हैं कि वे इस यात्रा में इतना व्यस्त हैं कि उनके पास दाढ़ी बनाने तक की भी नहीं है फुर्सत, जबकि हकीकत यह है कि उनकी इस यात्रा से आम लोगों का नहीं है कोई लेनादेना, राठौड़ ने आगे कहा- राजस्थान में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में उतारा जा रहा है स्कूली बच्चों और मनरेगा कार्मिकों को, उनसे ताली बजवाकर राहुल गांधी का नाटकीय तरीके से करवाया जा रहा है अभिनंदन, साथ ही यह दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी हैं यात्रा में बहुत व्यस्त, उनके पास दाढ़ी बनवाने तक की नहीं है फुर्सत, लेकिन लोकतंत्र में नहीं चलने वाली हैं यह बातें, अब हिंदुस्तान का लोकतंत्र हो चुका है परिपक्व, हम आज मना रहे हैं आजादी का अमृत महोत्सव, लेकिन इन सब के बीच सबसे खास बात यह है कि आज देश की जनता कांग्रेस की कथनी और करनी को समझ गई है भलीभांति

Google search engine

Leave a Reply