Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़गहलोत सरकार सदन में खो चुकी है अपना विश्वास! 91 कांग्रेस विधायकों...

गहलोत सरकार सदन में खो चुकी है अपना विश्वास! 91 कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा प्रकरण पहुंचा हाईकोर्ट

Google search engineGoogle search engine

अपने नेता राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की गहलोत सरकार को लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफे का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, दिग्गज बीजेपी नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पेश की जनहित याचिका, अपने अधिवक्ता हेमंत नाहटा के साथ हाइकोर्ट पहुंच कर राठौड़ ने दायर की याचिका, याचिका में हाईकोर्ट से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा स्पीकर इन विधायकों के इस्तीफे पर जल्द लें निर्णय, बीती 25 दिसम्बंर को कांग्रेस के 91 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को सौंप दिए थे अपने इस्तीफे, इसके बाद 18 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 12 नवंबर और 21 नवंबर को याचिकाकर्ता ने स्पीकर को प्रतिवेदन देखकर दिए गए इस्तीफे को लेकर निर्णय करने का किया था आग्रह, इसके बावजूद भी स्पीकर ने अब तक इन इस्तीफों को लेकर कोई नहीं किया है कोई निर्णय, यदि कोई विधायक इस्तीफा स्वयं पेश करता है तो स्पीकर के पास इस्तीफा स्वीकार करने के अतिरिक्त नहीं होता और कोई विकल्प, यह भी असंभव है कि विधायकों से जबरन करवाए गए हों इस्तीफों पर हस्ताक्षर या किए गए हों उनके फर्जी हस्ताक्षर, वहीं विधायकों के इस्तीफे देने के चलते सरकार सदन में खो चुकी है अपना विश्वास, ऐसे में इस्तीफा देने वाले विधायकों के नाम किए जाएं सार्वजनिक, और बतौर विधायक इनको रोका जाए विधानसभा में प्रवेश से, हाईकोर्ट की खंडपीठ मामले में जल्द कर सकती है सुनवाई, जनहित याचिका में स्वयं राजेंद्र राठौड़ करेंगे पैरवी, एडवोकेट हेमंत नाहटा ने ड्राफ्टिंग की है जनहित याचिका

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img