Breaking News: राजस्थान में सियासी बयानबाजी का दौर बदस्तूर जारी, राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिए बयान पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के पलटवार पर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कसा तंज, प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा- ‘राजेंद्र राठौड़ कुछ भी कहें लेकिन उन्हें कौन पूछ रहा है भाजपा में? भाजपा में चल रहा है जबरदस्त कंपीटिशन, राठौड़ भाजपा में लड़ रहे हैं सर्वाइवल की लड़ाई, मैं रखता हूँ उनके प्रति सिम्पैथी, उनके साथ गया हूँ जेल, अगर उन्हें मौका मिलेगा तो अच्छा है लेकिन उन्हें लड़नी होगी दिल्ली में लड़ाई, राठौड़ों में होता है बहुत दम लेकिन वे राठौड़ी नहीं दिखा ही नहीं रहे, मेरी मां भी राठौड़ है, वह राठौड़ी दिखाते तो उनकी चलती, मेरे फादर भी मेरी मां की मानते हैं राठौड़ी, मेरे फादर शेखावत हैं तो मां राठौड़ी, राठौड़ होने से काम नहीं चलता, राठौड़ी दिखानी पड़ती है, इंदिरा गांधी को लेकर वो कह रहे हैं लेकिन आतंकवाद मुक्त पंजाब का इंदिरा गांधी ने दिया था नारा, इंदिरा सिर्फ इंदिरा नहीं दुर्गा है, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी दुर्गा मां से की थी उनकी तुलना’