dotasara on rathore
dotasara on rathore

राजेंद्र राठौड़ द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर डोटासरा ने किया पलटवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- आरोप तो जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब पीएम मोदी ने भी लगाए थे, उन आरोपों की नहीं थी कोई सच्चाई, मैं राजेंद्र राठौड़ पर लगाता हूं आरोप, आपके प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 2013 से चल रहा है यह भ्रष्टाचार का खेला, तो वसुंधरा राजे की सरकार में राठौड़ साहब थे मंत्री, तो राठौड़ खुद अपने आप को कैसे दे सकते हैं क्लीन चिट, राठौड़ खुद 5 साल रहे मंत्री उनको, उन्हें स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र देकर कहना चाहिए कि पहले मेरी कराई जाए जांच, उनके प्रदेश अध्यक्ष 2013 से भ्रष्टाचार की कर रहे है बात, तो उनमें से कोई नहीं बच सकता, बीजेपी नेताओं के हमारी सरकार पर आरोप है बेबुनियाद, बीजेपी नेता माहौल बनाने के लिए हम पर लगा रहे हैं आरोप, चुनाव के चलते हम पर लगा रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप, कर्नाटक में थी बीजेपी की भ्रष्टतम सरकार, वहां बीजेपी की सरकार ने 70 साल का रिकॉर्ड किया कायम, वहां जनता ने इन्हें नकार दिया, उससे बचने के लिए यहां हम पर लगा रहे है भ्रष्टाचार के आरोप, राजेंद्र राठौड़ को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए देना चाहिए त्यागपत्र और भ्रष्टाचार की करवानी चाहिए जांच, राठौड़ खुद पाक साफ हो रहे हैं और दूसरों पर लगा रहे है आरोप, अगर थोड़ी बहुत भी नैतिकता है तो उन्हें तत्काल अपने पद से देना चाहिए इस्तीफा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीधा-सीधा 2013 से भ्रष्टाचार का लगाया है आरोप

Leave a Reply